एलन मस्क ने उठाया बड़ा कदम, पूरी तरह बदलाव की कगार पर पहुंचा Twitter

Sandesh Wahak Digital Desk: एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) का नाम बदलकर X कर दिया है. जिसे वेब प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखा जा सकता है. वहीं, अब ट्विटर के एंड्रॉयड ऐप के लोगो को बदल दिया गया है. इसे गूगल प्लेस्टोर पर देख सकते हैं. हालांकि, अभी भी एंड्रॉयड ऐप का यूजर इंटरफेस पुराना वाला ही नजर आ रहा है और पुराना लोगो मौजूद है. अभी तक इसके बदले जाने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. बता दें कि IOS प्लेटफॉर्म का लोगो चेंज नहीं हुआ है.

गूगल प्लेस्टोर लिस्टिंग पर अपडेट लोगो दिखाया है. सभी फोटो को ब्लैक इंटरफेस में दिखाया है, जो डार्क थीम भी कही जा सकती हैं. हालांकि, यह आम यूजर्स के पास कब तक पहुंचेगा, उसके बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. बता दें कि कंपनी के ट्विटर लाइट ऐप में ट्विटर की ब्रांडिंग ही मौजूद है. हालांकि इस ऐप पर लास्ट अपडेट मई, 2021 का है.

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर पर नाम और लोगो संबंधित बदलाव हो रहे हैं. सबसे पहले ट्विटर के अकाउंट का नाम बदलकर X कर दिया गया है. इसके बाद बुधवार को ट्विटर हैंडल @twitter को @X कर दिया है. इस बदलाव के संकेत ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को ट्वीट करके दिए थे. ट्विटर के पोस्ट को ट्वीट नाम से जाना जाता है, लेकिन क्या नाम बदलने के साथ ट्वीट का भी नाम बदलेगा. इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

Also Read: आ गया OLA का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कल होगा लॉन्च

Get real time updates directly on you device, subscribe now.