छोटी सी छोटी बात को समझना स्टूडेंट्स का कर्तव्य, हर बात को समझाना टीचर्स का दायित्व: प्रो. डॉ. बीएन सिंह

-स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल लखनऊ में आयोजित हुई एथिकल कमेटी की बैठक

Sandesh Wahak Digital Desk: छोटी से छोटी बात को समझना, स्टूडेंट्स का कर्तव्य है तो वहीं, टीचर्स का दायित्व है की स्टूडेंट्स को अपनी हर एक बात समझाएं। अध्यापक गाइड करते हैं और स्टूडेंट्स गाइडेंस लेते हैं। किसी भी टॉपिक को समराइज़ करना छात्र-छात्राओं के लिए बेहद ही जरूरी है। परीक्षा के दौरान ये समरी ही आपके काम आयेगी। प्रैक्टिकल दुनिया में भी समरी के आधार पर ही आप मरीजों को उनकी समस्याओं से निजात दिला सकते हैं। पैसे देकर किसी और से थीसिस तैयार करवा कर आप डॉक्टर या प्रोफेसर नहीं बन सकते, आपको यह काम खुद ही करना होगा तभी आपको सक्सेस मिलेगी।

यह बातें प्रो. डॉ. बीएन सिंह ने गुरुवार को स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल लखनऊ में आयोजित हुई एथिकल कमेटी की बैठक के दौरान पीजी बैच के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। प्रो. डॉ. बीएन सिंह ने कहा की स्टूडेंट्स की लाइफ में ‘ध्यान’ महत्वपूर्ण है। ध्यान लगाकर पढ़ना है, ध्यान लगाकर समझना। ध्यान और धैर्य से ही आपको सफलता मिलेगी। स्टूडेंट्स टीचर्स को सम्मान दें। आप खुद को हमेशा स्टूडेंट ही समझिए, तभी आप समय-समय पर सीखते रहेंगे।

23 छात्र-छात्राओं ने कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किए अपने विषय

बता दें की एथिकल कमेटी की बैठक में पीजी बैच के 23 छात्र-छात्राओं ने कमेटी के समक्ष अपने विषय प्रतुस्त किए। छात्र-छात्राओं में डॉ. कु. अर्शी, डॉ. कु. प्रियंका, डॉ. शक्ति विगनेशवर, डॉ. बिलाल खान, डॉ. अमन मिश्रा, डॉ. दिनेश चन्द्र, डॉ. रूपाली यादव, डॉ. सुधांशु मिश्रा, डॉ. अंजलि राय, डॉ. खुशबू चौरसिया, डॉ. रूपाली वर्मा, डॉ. श्वेता श्री, डॉ. हिमालय साहू, डॉ. श्वेता वर्मा, डॉ. आकांशा सिंह, डॉ. पंकज सोनी, डॉ. पल्लवी गुप्ता, डॉ. ऋतु राज, डॉ. विकास चौधरी, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. सुधा गौतम, डॉ. कानुप्रिय और डॉ. शैलेज शामिल रहे।

एथिकल कमेटी में इन हस्तियों ने की शिरकत

बता दें की एथिकल कमेटी की बैठक में प्रो डॉ बीएन सिंह (चेयरमैन), प्रो. डॉ. अरविंद कुमार वर्मा (डायरेक्टर, मेम्बर सेक्रेटरी), प्रो. डॉ. डीके सोनकर (प्रिन्सिपल, मेम्बर कनवीनर), प्रो. डॉ. एसएस पाल (एड्मिनिस्ट्रेटर), डॉ. नूतन शर्मा (क्लीनीसियन, होम्योपैथी), डॉ. एके गुप्ता (साइंटिस्ट, होम्योपैथी), सुनील यादव (सामाजिक कार्यकर्ता), डॉ. जेपी सिंह (क्लीनीसियन, होम्योपैथी), अभिषेक पांडे (पत्रकार), डॉ. रेणु महेंद्र (क्लीनीसियन, होम्योपैथी), डॉ. आरआर जैसवार (लीगल एक्सपर्ट), डॉ. रत्नेश (क्लीनीसियन, होम्योपैथी), डॉ. ओपी श्रीवास्तव (फिलॉस्फर), मुकेश कुमार (मेम्बर), राजेश कुमार यादव (आम आदमी)।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.