Rajasthan Crime: पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन बेनीवाल की निर्ममता से हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की महिला मोर्चा जोधपुर की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन बेनीवाल (Suman Beniwal) की हत्या हुई है. हत्या का आरोप सुमन के पति रमेश बेनीवाल पर लगा है. बताया जा रहा कि रमेश ने 35 वर्षीय पत्नी सुमन के सिर पर पत्थर मारकर कुचल डाला. वहीं, पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति कई घंटों तक डेडबॉडी के पास बैठा रहा. हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पति और पत्नी के बीच विवाद होना सामने आया है.

क्या था मामला

जोधपुर एसीपी नाजिम अली के मुताबिक, जोधपुर के माता का थान थाना इलाके में शनिवार की सुबह हत्या की वारदात हुई थी. पति और बच्चों के साथ बीते 9 महीनों से मृतका सुमन किराए पर रह रही थी. पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. शुक्रवार की देर रात रमेश घर पर आया था. जिस पर सुमन ने दरवाजा नहीं खोला. इस पर वह कई घंटों तक बाहर ही बैठा रहा. शनिवार की सुबह सुमन ने दरवाजा खोला तो रमेश घर में घुसा. इस पर दोनों के बीच जमकर बहस हुई. जिसको लेकर रमेश आगबबूला हो गया और दरवाजे पर रखा भारी भरकम पत्थर सुमन के सिर पर दे मारा. जिसके बाद सुमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसके बाद रमेश ने अपने साले को फोन मिलाया और कहा कि तेरी बहन हत्या कर दी है. घर आ जाना. फिर रमेश के साले ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रमेश के घर पहुंची. वहां देखा की डेडबॉडी पड़ी हुई थी और आरोपी रमेश वहीं बगल में बैठा हुआ था. इस दौरान पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से एफएसएल की टीम की मदद से सबूत एकत्र किए हैं. बता दें कि सुमन काफी समय से राजनीति में सक्रिय थी.

 

Also Read: UP Crime: रक्षक ही बने भक्षक, घर में घुसकर दारोगा और सिपाही ने महिला से की छेड़छाड़, FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.