गाजीपुर थाना: मालखाने से भी हो जाती है चोरी

Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh Ji Verma: पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद भी अपराध का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह है कि एक माह में गाजीपुर थाना क्षेत्र में आठ चोरी की घटनाएं हुई हैं।
अहम बात यह है कि थाने के मालखाने में रखे हुए 5,000 रुपये भी चोरी हो गए। इसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि क्षेत्र में एक मार्च से लेकर 31 मार्च तक कुल चोरी की आठ घटनाएं हुई हैं। देखा जाय तो हर तीसरे दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। वहीं गश्त के अभाव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रहीं है जिन्हें रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। वहीं एक लूट की घटना भी हुई है।
थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं का विवरण
- एक मार्च -गुंजन आनन्द के खाते से निकले 94,500 रुपये
- एक मार्च – संदीप कुमार तिवारी के खाते से 15,000 निकले
- दो मार्च – डॉ. मो. कामरान के खाते से 90,000 निकले
- 18 मार्च – 65,000 की ठगी
- 25 मार्च – 40,000 की साइबर ठगी
- 28 मार्च- एटीएम बदलकर ठगी
- 29 मार्च- एटीएम बदलकर ठगी
- तीन मार्च- निधि आनन्द ने दहेज का मुकदमा कराया
- छह मार्च – गाड़ी से कुचलने का प्रयास
- 16 मार्च – दुकान से दिनदहाड़े लूट
चोरी की वारदातें
- दो मार्च – दरोगा राज कुमार वर्मा की बाइक चोरी
- तीन मार्च- मंदिर के दान पात्र से हुई चोरी
- 12 मार्च- मालखाने से 5,000 रुपये चोरी
- 16 मार्च – दानिश आजाद की बाइक चोरी
- 12 मार्च – उदयराज की बाइक चोरी
- 21 मार्च – सत्येंद्र की गाड़ी चोरी
- 27 मार्च- रेहान अहमद की गाड़ी चोरी
- 29 मार्च- उमाकांत की बाइक चोरी
- इंस्पेक्टर का मोबाइल नेटवर्क में नहीं
इस संदर्भ में इंस्पेक्टर विकस राय के सीयूजी नंबर पर कई बार कॉल किया गया लेकिन नेटवर्क समस्या सेकॉल नहीं जा सकी।
बढ़ाई जाएगी गश्त : एडीसीपी उत्तर जितेंद्र कुमार दूबे ने कहा कि अपराधों पर लगाम लगायी जाएगी। गश्त बढ़ाई जाएगी।