‘बाबा जी… हमें न्याय दीजिए’, छेड़खानी से क्षुब्ध छात्राओं ने CM योगी को खून से लिखा खत

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने का मामला उजागर हुआ है. यहां वेव सिटी थाना क्षेत्र के एक स्कूल की छात्राओं ने अपने खून से सीएम योगी आदित्यनाथ को खत लिखा. इसमें छात्राओं ने सीएम योगी से आरोपी प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश का ट्वीट

अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल से खत की फोटो शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ‘गाजियाबाद की छात्राओं ने मुख्यमंत्री जी को खून से पत्र लिखकर प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ की जो FIR कराई थी उस पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. छात्राओं का ये भी आरोप है कि एक पुलिस अफसर ने उन्हें डांटा, धमकाया और 4 घंटे थाने पर बैठाए रखा. इस गंभीर विषय की तुरंत जाँच हो. बहन-बेटियों की रक्षा सरकार सुनिश्चित करे.’

जाने पूरा मामला?

दरअसल, प्रधानाचार्य के खिलाफ वेव सिटी थाने में 21 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जब पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की तो उनके परिजन स्कूल पहुंचे. इस पर प्रधानाचार्य ने उल्टा उनके परिजनों के खिलाफ ही केस दर्ज करा दिया. प्रधानाचार्य का आरोप है कि परिजनों ने स्कूल में घुसकर उनकी पिटाई की और उनका सिर फोड़ दिया. इसको लेकर पुलिस ने दोनों ओर से केस तो दर्ज कर लिए. लेकिन, छेड़छाड़ के मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं की है.

Ghaziabad Girl Student

वहीं, गांव के लोग और छात्राएं प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस मामले में गांव में पंचायत भी हो चुकी है. इसमें प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी थी. छात्राएं थाने जाकर प्रदर्शन भी कर चुकी हैं. छात्राओं की मांग है कि सीएम उन्हें मिलने के लिए समय दें, वे अपनी बात बताना चाहती हैं.

छात्राओं ने खून से लिखा खत

खून से लिखे खत में छात्राओं का कहना है कि ‘बाबा जी हम किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हैटा गांव में पढ़ने वाली लड़कियां हैं. हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पांडेय रोज किसी न किसी लड़की को अपने ऑफिस में बुलाकर हमारे साथ गलत हरकतें करते थे और धमकाते है कि अगर ये बात किसी को बताई तो यदि यह बात किसी को बताई तो हमें बरबाद कर देंगे. इसके अलावा खत में तमाम बातें लिखी हुई हैं.

Image

Ghaziabad Girl Student

 

उधर, छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद स्कूल के प्रबंधक नाराज हो गए हैं. उन्होंने उनसे स्कूल आने के लिए मना कर दिया है. कह रहे हैं, तुम्हारी जिंदगी खराब हो जाएगी. पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है. वे शिकायत लेकर गए तो एक अधिकारी ने चार घंटे थाने में बिठाकर रखा. उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

Ghaziabad Girl Student

हालांकि, वेव सिटी थाना पुलिस ने अब प्रधानाचार्य राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पॉक्सो की धारा बढ़ाई गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

 

Also Read: Prayagraj Crime: बहन से की छेड़खानी तो भिड़ गया भाई, 10वीं के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.