Gopal Snacks IPO : आज से ओपन हुआ यह आईपीओ, जानिए कैसे कर सकेंगे निवेश

Gopal Snacks IPO : गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का IPO आज यानी 6 मार्च से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है, जहां रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। जानकारी के अनुसार 14 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। आइये आगे जानते हैं इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी-

कंपनी का यह लक्ष्य | Gopal Snacks IPO Details

बता दें इस IPO के जरिए कंपनी ₹650 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉल सेल के जरिए 16,209,476 शेयर बेच रहे हैं।

वहीं इस IPO से जुटने वाला पैसा का यूज कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी, जहां रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मार्च से 11 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। वहीं 14 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

इतनी बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक | Gopal Snacks IPO Price

आपको बता दें गोपाल स्नैक्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹381-₹401 तय किया है, जहां रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 37 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए आपको ₹14,837 इन्वेस्ट करने होंगे।

मैक्सिमम 13 लॉट यानी 481 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,881 खर्च करना होगा।

दूसरी ओर IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 29.93% यानी ₹120 प्रति शेयर के प्रीमियम पर है, ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹521 पर हो सकती है।

Also Read : Elon Musk : वेतन को लेकर हुआ विवाद, एलन मस्क पर दर्ज किया गया मुकदमा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.