तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, बेतवा नदी में गिर तीनों युवक, 1 की मौत

झांसी के मोठ थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला सामने आया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: झांसी के मोठ थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला सामने आया है। बेतवा नदी पर स्थित खिरिया घाट पुल पर उस समय भगदड़ मच गयी, जब तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार 3 युवक बाइक समेत पुल से बेतवा नदी में गिर गये। टक्कर लगने से कार का भी संतुलन बिगड़ गया और पीछे से कार भी बाइक के ऊपर नदी में गिर गयी। कार के नीचे दबने से बाइक सवार 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 युवक की हालत गंभीर बतायी गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा।

जानकारी के मुताबिक मोठ के आलोक यादव पुत्र बलबीर सिंह, मानवेंद्र पाल पुत्र रामबाबू पाल, अजय अहिरवार पुत्र रामकुमार अहिरवार, अरविन्द कुमार पुत्र रामराज देवीदयाल पुत्र कैलाश व आशीष गौतम 2 बाइक्स पर सवार होकर बेतवा नदी के खिरिया घाट पर नहाने पहुंचे। नहाने के बाद सभी बाइक से अपने घर के लिये निकले। वह लोग बेतवा नदी के खिरिया घाट पुल पर पहुंचे, तभी मोठ की ओर से आ रही कार से एक बाइक सवारों की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार आलोक, मानवेन्द्र व अजय बाइक समेत पुल के नीचे बेतवा नदी में गिर गये। टक्कर लगने से कार चालक भी संतुलन खो बैठा और पीछे से कार भी बाइक के ऊपर गिर गयी।

भाग निकले कार सवार

हादसे से वहां चीख-पुकार मच गई। दूसरी बाइक पर सवार अरविन्द, देवीदयाल और आशीष गौतम ने साथियों को बचाने के लिये बेतवा नदी में छलांग लगा दी। तीनों ने पहले कार के शीशे तोड़कर में उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला। कार से बाहर आते ही वह लोग भाग गये। इसके बाद तीनों युवकों ने कार व बाइक के नीचे दबे अपने साथियों को बाहर निकाला।

सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी श्वेता कुमारी, थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, उप निरीक्षक विनीत कुमार व पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (मोठ) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मानवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि आलोक व अजय की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन पहुंच गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रस्सी बाँधकर नदी में पड़ी कार व बाइक को बाहर निकाला।

Also Read: Mankind Pharma के परिसरों में ईडी की रेड, कर चोरी से जुड़ा है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.