नगर निगम का पहला नतीजा आया, झाँसी मेयर सीट पर बीजेपी की जीत
झांसी में मेयर पद के लिए तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य आगे चल रहे थे जोकि अब जीत चुके हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: झांसी में मेयर पद के लिए तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य आगे चल रहे थे जोकि अब जीत चुके हैं। ताजा अपडेट के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया में झांसी मेयर (Jhansi Mayor Seat) सीट पर बीजेपी ने 50 हजार से अधिक के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी के बिहारी लाल आर्य ने सपा के सतीश जतारिया और कांग्रेस के अरविंद को बड़े अंतर से हरा दिया है।
खबर अपडेट की जा रही है…
Also Read: कर्नाटक चुनाव नतीजे: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा किया पार