Jhansi: गतिमान एक्सप्रेस में यात्री ने आर्डर किया वेज, खाने में मिला मांस, मचा हंगामा

गतिमान एक्सप्रेस से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन (Jhansi) से हजरत निजामुद्दीन की यात्रा कर रहे यात्रियों को परोसे गए खाने में मांस के टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: गतिमान एक्सप्रेस से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन (Jhansi) से हजरत निजामुद्दीन की यात्रा कर रहे यात्रियों को परोसे गए खाने में मांस के टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है। यात्रियों ने वेज खाना ऑर्डर किया था। भोजन के दौरान यात्रियों को छोले में कुछ अजीब सा लगा। ध्यान से देखने पर वह मांस का टुकड़ा निकला। इस संबंध में जब कैटरिंग स्टाफ को शिकायत की गई तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उनका काम केवल खाना सर्व करने का है। खाना कहीं और से पैक होकर आता है।

दरअसल, घटना शनिवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन (Jhansi) से चलकर हजरत निजामुद्दीन की ओर आने वाली गतिमान एक्सप्रेस (12049) की है। यात्री राजेश कुमार तिवारी अपनी पत्नी प्रीति तिवारी के साथ कोच नं C7 में सफर कर रहे थे। ट्रेन के झांसी से चलने के बाद कैटरिंग स्टाफ ने राजेश तिवारी से पूछा कि आप लंच में छोले-कुलछे खाना पसंद करेंगे या फिर पास्ता खाएंगे। जवाब में तिवारी ने खुद के लिए और अपनी पत्नी के छोले-कुलछे लाने के लिए कहा। स्टाफ द्वारा उन्हें खाना परोस दिया गया। लेकिन लंच करने के दौरान यात्री राजेश तिवारी ने देखा कि परोसे गए छोले में मांस के टुकड़े हैं तो वो भौचक्के रह गए। उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी कैटरिंग स्टाफ को दी।

कैटरिंग सुपरवाइजर ने मामले से झाड़ा पल्ला

कैटरिंग स्टाफ ने अपने सुपरवाइजर को बुलाया। जिसके बाद सुपरवाइजर ने भी खाने को देखा और स्वीकार किया कि खाने में मांस के टुकड़े मौजूद हैं, लेकिन उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि खाना हमने पैक नहीं किया है। खाना किचन से पैक होकर आता है और हम केवल सर्व करते हैं।

वहीं, इस घटना के बाद कोच में मौजूदा सहयात्रियों में कोलाहल मच गया। हालांकि कुछ देर बाद रेलवे स्टाफ द्वारा मामले को शांत कराया गया। इस पूरे मामले पर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। झांसी डीआरएम साहब के आदेश से जांच की जा रही है। खाने की सभी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होती है।

Also Read: नोएडा में गरजे सीएम योगी, बोले- यूपी के माफिया की तरह पाकिस्तान भी हो जाएगा ठंडा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.