India vs England: राजकोट टेस्ट में हुई रविचंद्रन अश्विन की वापसी, फैमिली इमरजेंसी की वजह से हुए थे बाहर

India vs England Test Match In Rajkot: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच (India vs England Test Match In Rajkot) के अंतिम दो दिन के लिए टीम से जुड़ेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

अश्विन को मैच के दूसरे दिन अपना 500वां विकेट हासिल करने के कुछ देर बाद अपनी मां के बीमार होने के कारण तीसरे टेस्ट मैच को बीच में छोड़ना पड़ा था।

बीसीसीआई ने बयान में कहा भारतीय क्रिकेट बोर्ड को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक कारणों से संक्षिप्त समय के लिए अनुपस्थित रहने के बाद फिर से टीम से जुड़ेंगे। उन्हें पारिवारिक आपात स्थिति के कारण राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम को छोड़ना पड़ा था।

बयान में कहा गया है कि आर अश्विन और टीम प्रबंधन को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि वह चौथे दिन टीम से जुड़ेंगे और इस टेस्ट मैच में आगे अपना योगदान देंगे। बीसीसीआई ने इस मुश्किल दौर में इस स्टार क्रिकेटर के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए सभी हितधारकों का आभार भी व्यक्त किया।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

BCCI ने आगे लिखा कि ‘टीम प्रबंधन, खिलाड़ी और फैन्स ने परिवार के महत्व को प्राथमिकता के रूप में अपनाते हुए काफी समझ और सहानुभूति दिखाई है। भारतीय टीम और फैन्स इस चुनौतीपूर्ण समय में अश्विन के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहे हैं। मैनेजमेंट मैदान पर उनका फिर से स्वागत करके खुश दिखे।

राजकोट में रविचंद्रन अश्विन ने हासिल की ये उपलब्धि

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन (16 फरवरी) ही अश्विन ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने जैक क्राउली को अपना 500वां शिकार बनाया। इस तरह अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए थे।

Also Read : Yashasvi Jaiswal Century: संजय मांजरेकर ने बताया, ये 5 खूबियां यशस्वी जायसवाल को बनाती हैं सबसे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.