India Vs South Africa : पहला T-20 बारिश के कारण हुआ रद्द, यहां खेला जायेगा दूसरा मुकाबला

India Vs South Africa : भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है, जहां डरबन में मुकाबले से पहले ही बारिश होने लगी और टॉस तक नहीं हो सका, वही आखिरकार मैच रद्द करना पड़ा। 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा, भारत ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।

वहीं टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में अब तक 61 मुकाबले अलग-अलग कारणों से रद्द हुए हैं, जहा सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के 10 मुकाबले नो रिजल्ट रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 25 टी-20 मैच खेले गए हैं, वहीं दोनों के बीच दूसरा टी-20 नो रिजल्ट रहा है।

13 में भारत और 10 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। एनगिडी की जगह तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को स्क्वॉड में शामिल किया गया।

Also Read : National Billiards and Snooker : मलकीत सिंह बने चैम्पियन, आडवाणी चौथे स्थान पर रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.