तेजी से बढ़ रही भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था, 2030 तक 6 गुना वृद्धि संभव

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के 2030 तक छह गुना वृद्धि के साथ एक लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा छूने की संभावना है। गूगल, टेमासेक और बेन एंड कंपनी की मंगलवार को जारी संयुक्त रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसमें सबसे बड़ा योगदान ई-कॉमर्स क्षेत्र का होगा।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था 2022 में 155-175 अरब डॉलर के बीच थी। जानकारी के अनुसार वृद्धि में सर्वाधिक योगदान व्यापारी से ग्राहक ई-कॉमर्स खंड का होगा, जिसके बाद व्यापारी से व्यापारी ई-कॉमर्स खंड, सेवा प्रदाता के तौर पर सॉफ्टवेयर और ओवर द टॉप की अगुआई में ऑनलाइन मीडिया का योगदान होगा।

वहीं इसके बाबत गूगल इंडिया के प्रबंधक और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के छह गुना वृद्धि के साथ 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर का हो जाने की संभावना है। आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में ज्यादातर खरीददारी डिजिटल माध्यम से होगी।

Also Read: शेयर मार्केट में आज फ्लैट हुआ कारोबार, सेंसेक्स में दिखी गिरावट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.