चीन में नहीं इस्तेमाल होगा आईफोन, सरकार का बड़ा फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk: चीन से एक बड़ी खबर निकल करके सामने आ रही है, जहाँ चीन की सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों और सरकारी एजेंसियों को आदेश दिया है कि वो सरकारी काम के लिए एपल आईफोन का इस्तेमाल बंद कर दें।

वहीं एपल के साथ-साथ उन्हें विदेशी ब्रांड्स का भी इस्तेमाल करने के लिए मना कर दिया गया है, बता दें हाल के हफ्तों में सीनियर अधिकारियों की ओर से अपने कर्मचारियों को आदेश दिए गए थे कि वो काम के लिए एपल आईफोन और विदेशी कंपनियों के डिवाइस का यूज ना करें।

यह प्रतिबंध अगले सप्ताह होने वाले एपल इवेंट से पहले लगाया गया है। इसके साथ ही इस इवेंट में आईफोन के अगली सीरीज का फोन लॉन्च होना है, जिसके अलावा चीन-अमेरिका के बीच टेंशन बढ़ने की वजह से चीन में काम करने वाली विदेशी कंपनियों के बीच चिंता पैदा हो सकती है।

वहीं एपल ने इसी टेंशन को देखते हुए भारत में अपने प्रोडक्शन को विस्तारित किया है, जहाँ धीरे-धीरे एपल अपने आपको चीन से समेटने की कोशिश में लगा हुआ है। यही वजह है कि चीन की ओर से इस तरह का फैसला लिया गया है। बता दें एपल के अलावा दूसरे फोन मेकर्स का नाम नहीं लिया गया, वहीं एपल और चीन के स्टेट काउंसिल इंफोर्मेशन ऑफिस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। वहीं चीन हाल के वर्षों में डाटा सेफ्टी को लेकर काफी सतर्क हो गया है और उसने कंपनियों के लिए नए कानून और नियम लागू किए हैं।

दोनों देशों के बीच तनाव की असल वजह अमेरिका की ओर से चिप इंडस्ट्री से चीन की मोनोपॉली को खत्म करने के प्रयास और चिप में यूज होने वाले कंपोनेंट को चीन तक ना पहुंचने देने के प्रयासों की वजह से बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर चीन ने भी अमेरिकी एयरक्राफ्ट मेकर बोइंग और चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ कई अहम अमेरिकी कंपनियों के शिपमेंट्स पर रोक लगा दी है।

Also Read: जो बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, भारत आने का रास्ता हुआ साफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.