जो बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, भारत आने का रास्ता हुआ साफ

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे, जहाँ कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बाइडेन का दौरा कंफर्म हुआ है। वहीं व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बाइडेन के दौरे की पुष्टि की है, वहीं बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार भारत जाएंगे।

इसके साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, वहीं बाइडेन शनिवार और रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार बाइडेन की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, वहीं सोमवार रात को बाइडेन का भी कोरोना टेस्ट हुआ था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

इस मामले में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे का कहना है, उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। वहीं बाइडेन सात तारीख़ को भारत पहुंचेंगे उनके आने से पहले हवाई सुरक्षा और साथ में ज़मीनी सुरक्षा की पूरी तैयारी हो गई है, जो बाइडेन एयरफ़ोर्स-वन में भारत आएंगे। वहीं इसकी तैयारी की गई है यह एयरफ़ोर्स-वन 4 हज़ार स्क्वायर फ़ीट का है और यह तीन मंज़िला एयरक्राफ़्ट है, इसके सेंसर्स की निगरानी पूरे समय होती है।

दूसरी ओर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग G-20 के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे सिर्फ G-20 में ही नहीं शी जिनपिंग आगे होने वाले कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंचों से नदारद रहेंगे। वहीं हर जगह शी जिनपिंग अपनी जगह अपने किसी प्रतिनिधि को भेज रहे हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसा क्या है जिस वजह से जिनपिंग को बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंचों से अपना चेहरा छुपाना पड़ रहा है।

Also Read: पाकिस्तान में 25 अरब डॉलर का निवेश करेगा सऊदी अरब, पाक के सुधर सकते हैं हालात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.