IPL Purple Cap List: 2008 से लेकर 2023 तक किसने जीती पर्पल कैप, पहले सीजन में इस पाकिस्तानी गेंदबाज का था दबदबा

IPL Purple Cap List: क्रिकेट जगत की सर्वाधिक लोकप्रिय लीग आईपीएल 2024 का आज से आगाज़ होने जा रहा है. इस नए सीजन में भी गेंद और बल्ले से ज़ोरदार धमाचौकड़ी देखने को मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि इस बार आईपीएल का 17वां सीजन खेला जाएगा. इस लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. तब से लेकर अब तक ऐसे कई गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी से पर्पल कैप पर कब्जा जमा चुके हैं. तो आइये एक नज़र डालते हैं. साल 2008 से 2023 तक किन-किन गेंदबाजों ने पर्पल कैप जीती.

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. तब पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस लीग में खेले थे. पहले सीजन में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर का बोलबाला रहा था. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के होश उड़ाए थे. राजस्थान के लिए खेलते हुए तनवीर ने 22 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था.

1- 2008- पाकिस्तान के सोहेल तनवीर (22 विकेट)
2- 2009- भारत के आरपी सिंह (23 विकेट)
3- 2010- भारत के प्रज्ञान ओझा (21 विकेट)
4- 2011- श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (28 विकेट)
5- 2012- दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल (25 विकेट)
6- 2013- वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (32 विकेट)
7- 2014- भारत के मोहित शर्मा (23 विकेट)
8- 2015- वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (26 विकेट)
9- 2016- भारत के भुवनेश्वर कुमार (23 विकेट)
10- 2017- भारत के भुवनेश्वर कुमार (26 विकेट)
11- 2018- ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय (24 विकेट)
12- 2019- दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (26 विकेट)
13- 2020- दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (30 विकेट)
14- 2021- भारत के हर्षल पटेल (32 विकेट)
15- 2022- भारत के युजवेंद्र चहल (27 विकेट)
16- 2023- भारत के मोहम्मद शमी (28 विकेट)

इस सीजन ये गेंदबाज हैं पर्पल कैप के प्रबल दावेदार

आईपीएल 2024 में भी कई गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इस सीजन पर्पल कैप जीतने के कई दावेदार हैं. इस रेस में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क, राशिद खान, पैट कमिंस और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज शामिल हैं.

CSK और RCB के बीच पहला मैच

आज से यानी 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज़ होने जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. आरसीबी जहां नए नाम और नई जर्सी के साथ उतरेगी. वहीं, चेन्नई अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मैदान में उतरेगी.

Also Read: RCB In IPL 2024: नाम बदलने से बदलेगी किस्मत? कोहली की ‘विराट’ सेना महामुकाबले के लिए तैयार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.