IRCTC कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, अजंता-एलोरा में भी जाने को मिलेगा मौका

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) अब सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा। अभी तक कारपोरेशन पर्यटकों को ट्रेन से केवल चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराता था।

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) अब सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा। अभी तक कारपोरेशन पर्यटकों को ट्रेन से केवल चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराता था। इसके लिए आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने नई योजना बनाई है। जल्द ही इसको लांच किया जाएगा। योजना के मुताबिक सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक ही पैकेज में पर्यटक कर सकेंगे।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि पर्यटकों के लिए समय-समय पर आईआरसीटीसी की तरफ से देश के विभिन्न रमणीय स्थलों के साथ ही विदेशों की सैर के लिए भी पैकेज लांच किए जाते हैं। ट्रेन के साथ ही प्लेन से भी पर्यटकों को यह सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को भी समय-समय पर विभिन्न आध्यात्मिक स्थलों के लिए पैकेज बनाकर भेजा जाता है, जिससे श्रद्धालु आराम से आध्यात्मिक स्थलों के दर्शन कर लेते हैं और उन्हें आने-जाने के साथ ही ठहरने में भी किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।

IRCTC ने शुरू की ये तैयारी

वहीं, अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही आईआरसीटीसी एक नया प्लान तैयार कर रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं को अब चार नहीं बल्कि एक साथ सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसकी तैयारी आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से शुरू कर दी गई है। भारत गौरव यात्रा ट्रेन (Bharat Gaurav Yatra Train) के जरिए श्रद्धालुओं को इन सभी ज्योतिर्लिंगों का एक साथ दर्शन कराया जाएगा।

अन्य रमणीय स्थल भी होंगे शामिल

श्रद्धालु महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक बताते हैं कि इन ज्योतिर्लिंगों के अलावा आसपास के जो भी रमणीय स्थल होंगे उनको भी शामिल किया जाएगा। अजंता और एलोरा की गुफाएं, पुणे के पास साईं बाबा के दर्शन का मौका भी मिलेगा।

Also Read: बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, पढऩे के लिए प्रेरित करें: मौलाना खालिद रशीद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.