Israel-Hamas War : गाजा में समुद्र में गिरे फूड पैकेट, 12 लोग डूबे

Israel-Hamas War : इजराइल-हमास जंग के बीच 23 लाख की आबादी वाले गाजा में खाने का संकट गंभीर होता जा रहा है, जहां मंगलवार को उत्तर गाजा से बेट लाहिया में विमानों से गिराए गए फूड पैकेज पाने की कोशिश में 18 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इनमें से 12 लोग समुद्र में डूब गए और 6 की मौत भगदड़ में हुई।

बता दें सोमवार को अमेरिका ने गाजा में एड के 80 बंडल भेजे थे, इनमें से तीन पर लगे पैराशूट में कुछ खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से ये पानी में गिर गए। इस दौरान हुई मौतों की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलिस्तीन सरकार ने कहा कि विमान से राहत सामग्री गिराना बेकार है, इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही सहायता एजेंसियों ने कहा कि जरूरत के सामान की सप्लाई का करीब पांचवां हिस्सा ही गाजा में प्रवेश कर रहा है। इजराइल ने हवाई और जमीनी हमले जारी रखे हैं, जिसने क्षेत्र को तबाह कर दिया है। इस वजह से गाजा के कुछ हिस्सों में अकाल जैसी स्थिति बन गई है। दूसरी ओर इजराइल ने 6 महीने से कम समय में गाजा पर 25 हजार टन विस्फोटक गिराया है, जो करीब दो परमाणु बम के बराबर है।

वहीं 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा पर गिराया गया अमेरिकी परमाणु बम लिटिल बॉय 15 हजार टन का था। इसके पहले गाजा में सीजफायर के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी UNSC में वोटिंग हुई। प्रस्ताव 14-0 से पास हो गया। इस प्रस्ताव में रमजान में युद्धविराम की अपील और 7 अक्टूबर के सभी बंधकों की रिहाई की भी मांग की गई। यह पहली बार था जब अमेरिका ने वोटिंग से दूरी बनाई।

Also Read : हवाई हमलों से दहला सीरिया, ईरानी सलाहकार समेत मारे गए एक दर्जन से अधिक लोग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.