SBI Debit Card Charges Hike : बैंक ने यूजर्स को दिया झटका, 1 अप्रैल से लागू होंगे यह चार्ज

SBI Debit Card Charges Hike : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से डेबिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल चार्ज में बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले के बाद आपको एसबीआई के डेबिट कार्ड के लिए पहले के मुकाबले अधिक चार्ज का भुगतान करना होगा। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार नए चार्ज एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे, आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-

कितने बढ़ जायेंगे चार्ज | SBI Debit Card Charges Hike

क्लासिक डेबिट कार्ड में हुई यह बढ़ोतरी : एसबीआई क्लासिक/सिल्वर/ग्लोबल/कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड पर 200 रुपये + जीएसटी की वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा, वहीं पहले यह 125 + जीएसटी थी।

युवा डेबिट कार्ड के लिए देना होगा यह चार्ज : एसबीआई की ओर से युवा/गोल्ड/कोम्बो डेबिट कार्ड/माई कार्ड (इमेज कार्ड) पर 250 रुपये + जीएसटी की वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा, जहां पहले यह 175 + जीएसटी थी।

प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए देना होगा यह चार्ज : एसबीआई प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर अब 325 रुपये + जीएसटी की वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा, वहीं पहले यह 250 + जीएसटी थी।

प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड चार्ज : एसबीआई प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड पर अब 425 रुपये + जीएसटी की वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा, वहीं पहले यह 350 + जीएसटी थी।

क्रेडिट कार्ड के इन नियमों में भी हुआ बदलाव

एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है, जहां एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।

इसके साथ ही किराए का भुगतान आपके खर्च के माइलस्टोन में गिना जाएगा, वहीं कुछ कार्ड के लिए यह नियम एक अप्रैल से लागू हो रहा है। वहीं कुछ कार्ड्स पर यह नियम 15 अप्रैल से लागू हो रहा है।

Also Read :

LIC बना दुनिया का सबसे मजबूत Insurance Brand, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे 

Union Bank ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया Special Credit Card Divaa, मिलेंगे ये खास फायदे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.