JioMart ने 1000 लोगों को निकाला, जल्द हजारों कर्मचारियों की हो सकती है छुट्‌टी

Sandesh Wahak Digital Desk: रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑनलाइन होलसेल प्लेटफॉर्म जियो मार्ट (JioMart) से एक हजार से ज्यादा लोगों को निकालने की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि कंपनी ने हाल ही में मेट्रो कैश और Carry का अधिग्रहण किया है और कंपनी इन कंपनियों के ऑपरेशन पर फोकस कर रही है.

कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में अपने कॉर्पोरेट ऑफिस में 1 हजार में से 500 से अधिक अधिकारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा है. इसके अलावा एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी सैकड़ों कर्मचारियों को पहले ही परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट प्लान यानी PIP पर डाल चुकी है. इसके अलावा अन्य सेल्स कर्मचारियों को वेरिएबल पे स्ट्रक्चर पर रखा गया है.

कहा जा रहा है अगले कुछ हफ्तों में लागत में कटौती के चलते छंटनियां की जाएंगी, इनमें कथित तौर पर होलसेल डिवीजन में 15,000 कर्मचारियों की संख्या को दो तिहाई कम करना शामिल हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने 150 से अधिक ऑड फूलफिलमेंट सेंटर में से आधे से ज्यादा सेंटर को बंद करने की योजना बना रही है.

बता दें कि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर आने वाले समय में जिन कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है वो किस डिपार्टमेंट के होंगे. लेकिन इतना जरूर है कि छंटनी का काउंटडाउन जियोमार्ट में शुरू हो गया है और आगे जाकर बड़े पैमाने पर छंटनी का प्लानिंग भी हो सकती है.

बता दें कि केवल जियोमार्ट ही नहीं बल्कि टेक सेक्टर में छंटनी की अगर बात करें तो केवल 2023 के इन पांच महीनों में 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं. अब भी इस साल के खत्म होने में सात महीने बाकी है, ऐसे में छंटनी का खतरा आगे भी देखने को मिल सकता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.