Kanpur: सीबीआई ने रिश्वत लेते GST इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, मामला निपटाने के एवज में मांगे थे 10 हजार

GST officer Arrested in Kanpur: यूपी के कानपुर में सीबीआई की टीम ने एक जीएसटी अफसर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जीएसटी अफसर ने मामला निपटाने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

बता दें कि ये पूरा मामला कानपुर के सर्वोदय नगर स्थित GST ऑफिस का है। जहां एक शिकायतकर्ता से फार्म के मान पर शिकायत दर्ज होने के चलते GST इंस्पेक्टर अजय पोरवाल ने पीड़ित से मामले को खत्म करने के एवज में 10 हजार की मांग की थी। जिसके बाद काफी मानमनौवल के बाद ये डील 5 हजार रुपये पर तय हुई। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की सूचना सीबीआई की टीम को दी।

जिसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर जीएसटी ऑफिस में इस्पेक्टर को पांच हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। अब सीबीआई इस जांच में जुटी है कि इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

फिलहाल GST इंस्पेक्टर पर CBI के अधिकारियों ने कार्यवाही के दौरान पांच हजार की रकम जो घूस में ली गई थी उसे बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी इंस्पेक्टर के हाथों में स्याही के निशान भी ले लिए गए हैं। जिसे सीबीआई की टीम ने वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बतौर साक्ष्य अपने पास रखा है। मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।

 

Also Read: Sonbhadra Crime : प्रेमी के लिए पति को दी थी दर्दनाक मौत, फिर प्रेमी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.