KL Rahul Injury : पांचवें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं राहुल, इलाज के लिए इस देश जाने की संभावना

KL Rahul Injury : केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं, जहां वह हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। वहीं इसके बाद वह बाकी 3 टेस्ट नहीं खेल सके।

जानकारी के अनुसार राहुल इलाज कराने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं, इस कारण 7 मार्च से होने वाले 5वें टेस्ट में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। वहीं राहुल से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अपनी एड़ी की सर्जरी कराने के लिए लंदन गए थे।

ऐसे इंजर्ड हुए थे केएल राहुल | KL Rahul Injury

जानकारी के अनुसार केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंजर्ड हुए, जहां इसके बाद से बाकी तीन मैचों में वह नहीं खेल सके। वहीं उन्हें हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द हुआ था, इसी की पिछले साल उनकी सर्जरी हुई।

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी उन्हें कुछ परेशानी महसूस हो रही है। दूसरी ओर मैनेजमेंट टीम में उनकी दोहरी भूमिका को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है, जहां ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टेस्ट में भी केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी।

हाल में ही दिया गया था आराम

आपको बता दें BCCI ने केएल राहुल को चोट से रिकवरी करने के लिए आराम दिया, जहां पहले वह तीसरे टेस्ट से वापसी करने वाले थे लेकिन चोट के कारण चौथे टेस्ट तक बाहर हो गए।

वहीं BCCI ने अब उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज कराने के लिए भेज दिया है। दूसरी ओर करीब एक सप्ताह से उनका इलाज चल रहा है, ऐसे में उनके 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में भी वापसी की संभावना मुश्किल है।

Also Read : Neil Wagner Retirement: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, शानदार रहा है करियर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.