Libya : प्रवासियों से भरा जहाज समुद्र तट पर डूबा, महिलाओं-बच्चों समेत 61 लोगों की मौत की आशंका

Libya News : लीबिया के समुद्र तट पर प्रवासियों से भरी एक नौका डूब गई है, जहां इसमें 61 से अधिक प्रवासियों की मौत हो जाने की आशंका है। वहीं मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस नौका में नाइजीरिया, गाम्बिया और अन्य अफ्रीकी देशों के लगभग 86 प्रवासी सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने शनिवार को कहा कि उत्तरी अफ्रीका में इस तरह की ताजा त्रासदी में लीबिया के तट पर नाव डूबने के बाद कम से कम 61 प्रवासी लापता हो गए और उन्हें मृत मान लिया गया है।

बता दें लीबिया के उत्तर-पश्चिमी तट पर ज़ुवारा से रवाना होने के बाद प्रवासियों की नाव ऊंची लहरों के कारण डूब गई, जिससे उसमें सवार लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ लोगों को जीवित बचा लिया गया। आईओएम ने कहा कि नाइजीरिया, गाम्बिया और अन्य अफ्रीकी देशों से महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 86 प्रवासी जहाज में सवार थे सवार थे।

Also Read : China : भारी बर्फबारी के बीच आपस में टकराईं दो ट्रेनें, घायल हुए 500 से ज्यादा लोग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.