रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव को लेकर भड़की ममता बनर्जी, बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (18 अप्रैल) को आरोप लगाया कि बीजेपी ने राज्य में रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान हिंसा भड़कायी। उन्होंने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा पूर्व नियोजित थी और उन्होंने भाजपा पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे अंजाम देने का आरोप लगाया।

पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट में एक महिला घायल हो गई। ममता ने रायगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली में कहा कि सब कुछ पूर्व नियोजित था। रामनवमी से एक दिन पहले मुर्शिदाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) को हटा दिया गया ताकि आप (भाजपा) हिंसा कर सकें।

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि भाजपा से जुड़े गुंडों ने जिले में पुलिस कर्मियों से मारपीट की। इस बीच, भाजपा ने आरोप लगाया कि जिले के रेजीनगर इलाके में रामनवमी के मौके पर निकाली शोभायात्रा में पथराव किया गया था।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आपको बता दें कि पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मिदनापुर से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने इस पथराव का विरोध करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

मुर्शिदाबाद में बुधवार को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान झड़प होने की घटना सामने आई। यहां पथराव होने से करीब 20 लोग घायल हुए हैं। रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव को लेकर भाजपा ने बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी को घेरा। इसके साथ ही भाजपा ने राज्य पुलिस पर बदमाशों का साथ देने का आरोप भी लगाया है। बीजेपी की बंगाल इकाई ने आरोप लगाया है कि रैली पर पथराव किया गया। दुकानों में तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद, इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है

Also Read: Lok Sabha Election 2024: गांधीनगर लोकसभा सीट पर अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.