Mango Peel Benefits : आम के छिलकों के फायदे आपने जाने क्या, जानिए इसके खास फायदे

Mango Peel Benefits : आम कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसके स्वाद की तो क्या ही बात करें। जहां इसमें कई प्रकार के विटामिन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं, जोकि सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

Mango Peel Benefits

आपको बता दें आम के छिलकों में भी कई गुण पाए जाते हैं, ऐसे में अगर आप आम खाकर इसके छिलके को फेंक देते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें आम के छिलके सेहत के गुणों से भरपूर होते हैं, आइए जानते हैं आम के छिलके से मिलने वाले बेहतर फायदों के बारे में।

कीटनाशक के रूप में ऐसे करिये प्रयोग | Mango Peel Benefits

बता दें आम के छिलकों का उपयोग प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है, जहां आम के छिलकों में मौजूद मैंगिफेरिन और बेंजोफेनोन जैसे तत्व कीटनाशक गुणों से युक्त होते हैं।

इसके साथ ही छिलकों का अर्क आपके गार्डन के पौधों को कीड़ों से बचाने में सहायता कर सकता है। ऐसे में आप इनका प्रयोग जरूर करे।

डायबिटीज से भी करता है आपका बचाव

आपको बता दें आम के छिलकों में ऐसे तत्व होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं। वहीं इसके छिलके की चाय या डिटॉक्स ड्रिंक पीने से ब्लड शुगर लेवल कन्ट्रोल में रहता है, जिसमें मौजूद मैंगिफेरिन, बल्ड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं। ऐसे में डायबिटीज की बीमारी को रोकने में बेहद मदद करते है।

कैंसर को रोकने में भी मददगार

बता दें आम के छिलकों में कैंसर रोधी गुण मौजूद होते हैं, इसके साथ ही इसमें मौजूद मैंगिफेरिन कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है।

Also Read : Kidney Stone: पथरी से राहत दिलाने में कारगर हैं ये 7 घरेलू नुस्खे, जानिए कैसे करें इस्तेमाल?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.