मार्को बेजेची बने MotoGP Bharat के विजेता, इटैलियन राइडर को CM योगी ने दी ट्रॉफी

Sandesh Wahak Digital Desk: ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई मोटो जीपी भारत 2023 के विजेता इटैलियन राइडर मार्को बेजेची को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रॉफी सौंपी. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. इससे पहले सीएम योगी, अनुराग ठाकुर और हरदीप सिंह पुरी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे और उन्होंने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया था.

सीएम योगी का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मार्को बेजेची के साथ की फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘मोटोजीपी भारत 2023 में प्रतियोगिता में आगे बढ़ने और ट्रॉफी जीतने के लिए मार्को बेज़ेची को बधाई!’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोटो जीपी का भारत में एक सफल आयोजन होना बहुत कुछ कहता है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल उत्पादक भी है. दुनिया में सबसे ज्यादा बाइक भारत में बनाई जाती है. इस तरह के आयोजन के लिए मैं यूपी सरकार और आयोजकों को बहुत बधाई देता हूं. भविष्य में ऐसे और आयोजनों के लिए काम होने चाहिए.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बीते शुक्रवार से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में ‘मोटो जीपी भारत’ का आयोजन हुआ था. इसे लेकर योगी सरकार ने बड़ी तैयारी की थी. इसके जरिए योगी सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं तलाश रही है. भारत में पहली बार आयोजित मोटो जीपी में हिस्सा ले रहे चालकों ने गुरुवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया था.

मोटो जीपी भारत 2023 के कार्यक्रम में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, होंडा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल और पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियों ने किसी न किसी रूप में हिस्सा लिया. रविवार को वॉर्म-अप के बाद तीनों कैटेगरीज (मोटो-3, मोटो-2 और मोटो जीपी) की मुख्य रेस का आयोजन हुआ.

 

Also Read: Greater Noida: सीएम योगी Moto GP रेस देखने पहुंचे, विजेताओं को देंगे पुरस्कार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.