मुख्तार-अतीक और शहाबुद्दीन… इन माफियाओं की मौत का रमज़ान से ‘ख़ास कनेक्शन’

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की बांदा जेल में बंद माफ़िया और बाहुबली नेता बने मुख़्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार शाम निधन हो गया। इसके बाद मुख़्तार का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने अपने बेटे से बात करते हुए कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसका कनेक्शन रमजान से है। मुसलमानों के लिए रमजान का महीना बहुत पवित्र होता है।

मुख्तार अंसारी के वायरल ऑडियो में उसने यह कहा है कि उसे रोज़ा रखने में परेशानी हो रही है। यह बातें उसने अपने बेटे उमर अंसारी से कहीं हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो की ‘सन्देश वाहक’ पुष्टि नहीं करता है। रमजान के इस पाक महीने से सिर्फ मुख्तार का ही नहीं, बल्कि जरायम की दुनिया के तीन बेताज बादशाहों का भी ख़ास कनेक्शन है।

मुख्तार, अतीक, अशरफ और शहाबुद्दीन। जुर्म की दुनिया के इन चार बड़े नामों में अपराध के अलावा एक रिश्ता ऐसा है, जो इन चारों को एक कतार में ला कर खड़ा करता है। वो रिश्ता इन चारों के खात्मे से जु़ड़ा है। चाहे इसे इत्तेफाक कहें या फिर इन अपराधियों की किस्मत, इन चारों का खात्मा रमजान के पाक महीने में हुआ। आइये आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं…

मुख्तार की मौत- 28 मार्च 2024 (रमजान का 17वां दिन) 

Mukhtar Ansari

26 मार्च को तबियत बिगड़ने पर जब मुख़्तार को अस्पताल ले जाया गया। तब डॉक्टरों ने यहां तक कहा कि खराब सेहत रहते रोजा रखने से मुख्तार की तबियत ज्यादा खराब हुई। और महज दो दिन बाद दिल का दौरा पड़ने पर मुख्तार ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

शहाबुद्दीन की मौत- 1 मई 2021 (रमजान का 18वां दिन)

 Mohammad Shahabuddin

उम्र कैद काट रहा माफिया डॉन शहाबुद्दीन की भी मई 2021 में दुनिया से रुख्सती हो गई। इस बार भी रमजान का मुकद्दस महीना ही था। शहाबुद्दीन पहले से बीमार तो था ही, कोविड के इंफेक्शन ने उसे बुरी तरह तोड़ दिया। रमजान के दौरान ही बिहार के सबसे खतरनाक डॉन शहाबुद्दीन की मौत हो गई।

अतीक अहमद और अशरफ की मौत- 15 अप्रेल 2023 (रमजान का 22वां दिन)

Atiq Ahmad

अतीक पर सौ से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, वहीं अशरफ के खिलाफ भी हत्या, अपहरण और डकैती समेत कुल 52 मुकदमे चल रहे थे। कोर्ट के आदेश पर दोनों भाई गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंचे, तब भी रमजान का महीना चल रहा था। अतीक और अशरफ बार-बार पुलिस पर एनकाउंटर का शक जता रहे थे। 15 अप्रेल 2023 की रात तीन शूटरों ने पुलिस कस्टडी में ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक और अशरफ का खेल ख़त्म कर दिया।

Also Read: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली Y+ सिक्योरिटी, केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखा था पत्र

Get real time updates directly on you device, subscribe now.