फ्रेंच ओपन में नहीं नजर आयेंगे नडाल, जानें कब ले सकते हैं संन्यास

Sandesh Wahak Digital Desk :  स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल चोट के कारण इस बार फ्रेंच ओपन 2023 में नहीं खेलेंगे, वहीं सबसे ज्यादा 14 बार फ्रेंच ओपन का टाइटल जीतने वाले नडाल 2005 में डेब्यू करने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

वहीं दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने गुरुवार को घोषणा की कि कूल्हे की चोट के कारण वह फ्रेंच ओपन से हट रहे हैं, इसके साथ ही उन्हें उम्मीद है कि 2024 उनके प्रोफेशनल करियर का अंतिम साल होगा।

वहीं फ्रेंच ओपन पेरिस में 28 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा, इसके साथ ही 36 साल के नडाल ने स्पेन में अपनी टेनिस अकादमी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2024 मेरे प्रोफेशनल करियर का आखिरी साल हो सकता है।

मैं 100 प्रतिशत नहीं कह सकता क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है। यह एक निर्णय है, जो मेरा शरीर ले रहा है। दोबारा खेलने से पहले मैं छुट्टी ले रहा हूं।

Also Read: PBKS Vs RR Match: धर्मशाला में पहली बार आमने सामने होंगी यह टीमें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.