Neeraj Chopra ने किया तिरंगे का सम्मान, ठुकराई महिला फैन की मांग, ऐसे जीता दिल

Sandesh Wahak Digital Desk: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने भारतीय तिरंगे का सम्मान कर एक बार फिर से दिल जीत लिया है. नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में आयोजित प्रतियोगिता में 88.17 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय हैं.

मेडल जीतने के बाद नीरज ने तिरंगा लेकर फोटो के लिए पोज किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम को भी अपने साथ बुला लिया और उनके इस काम की भी जमकर तारीफ हुई. अब तिरंगे के प्रति सम्मान दिखाकर वह चर्चा में हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद हंगरी की एक फैन उनके पास पहुंची थी. इस फैन ने हिंदी बोलकर नीरज से ऑटोग्राफ मांगा. नीरज तुरंत इसके लिए तैयार हो गए. इस दौरान जब महिला फैन ने ऑटोग्राफ के लिए भारतीय तिरंगा आगे बढ़ाया तो नीरज ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने महिला की टी-शर्ट में आर्म पर ऑटोग्राफ दिया. तिरंगे के प्रति नीरज के इस सम्मान ने सभी का दिल जीत लिया.

इससे पहले भी नीरज चोपड़ा ने तिरंगे का सम्मान कर दिल जीता था. टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों की तरह नीरज ने भी तिरंगा लेकर जश्न मनाया था. हालांकि, जश्न मनाने के बाद अधिकतर खिलाड़ी अपने देश के झंडे को जमीन पर फेंक देते हैं या कुर्सी पर रख देते हैं.

लेकिन, नीरज ने ऐसा नहीं किया था. उन्होंने जश्न के बाद पूरे सम्मान के साथ तिरंगे को मोड़कर अपने बैग में रख लिया था. इस घटना के बाद भी उनकी जमकर तारीफ हुई थी.

 

Also Read: नीरज चोपड़ा फिर से बने गोल्डन बॉय, भारत का बजा डंका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.