गोल्फ कार्ट से गिरे सलामी बल्लेबाज मैक्सवेल, नहीं खेल सकेंगे अगला मैच

CWC 2023 Update: आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) गोल्फ कार्ट से गिरकर चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चार नवंबर को विश्व कप का लीग मैच नहीं खेल सकेंगे। जानकारी के अनुसार मैक्सवेल गोल्फ कार्ट पर बैठे थे जब वह गिरे। बता दें वह आस्ट्रेलिया के स्पिन आक्रमण का दारोमदार एडम जाम्पा के साथ संभालते हैं।

इसके साथ ही वह मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज भी है जिन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली में सिर्फ 40 गेंद में विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था। बता दें मैक्सवेल (Glen Maxwell) को इससे पहले मेलबर्न में नवंबर में एक बर्थडे पार्टी के दौरान भी दुर्घटना में पैर में फ्रेक्चर हो गया था।

जहाँ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बीच एक सप्ताह का ब्रेक होने के कारण खिलाड़ी गोल्फ का मजा ले रहे थे। पिछले साल इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो भी गोल्फ खेलते हुए गिर गए थे और टी20 विश्व कप नहीं खेल पाये थे जो इंग्लैंड ने जीता था।

Also Read: ODI Cricket में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.