Pakistan: इमरान खान के करीबी सहायक को किया गया गिरफ्तार, हिंसा भड़काने का लगा आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk : पाकिस्तान में हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहायक एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन को भड़काने तथा शांति को खतरे में डालने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है तथा देश की राजधानी और तीन प्रांतों में सेना बुलानी पड़ी है।

कुरैशी की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गये एक वीडियो में सादे कपड़ों में कुछ लोग उन्हें ले जाते हुए दिख रहे हैं और वह हिरासत में लिए जाने वाले स्थान से रवाना होने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक पीटीआई नेता कुरैशी, असद उमर, फवाद चौधरी, जमशेद इकबाल चीमा, फलकनाज चित्राली, मुसर्रत जमशेद चीमा और मलीका बुखारी को गिरफ्तार किया गया है।

उसने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया शांति को खतरे में डालने की एक सोची समझी योजना के तहत आगजनी तथा हिंसक प्रदर्शन भड़काने के लिए गिरफ्तारियां की गयी। पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तारियां कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद की गयी तथा उसने और लोगों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी, उसने लोगों से जनता के बीच अफवाहें न फैलाने को भी कहा।

Also Read: इजराइल ने किया फिर से हमला, 25 फिलिस्तीनियों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.