Pakistan : नवाज शरीफ की विदाई तय, जल्द देश छोड़ लंदन जाएंगे

Pakistan News : पाकिस्तान की सियासत में लगभग 45 साल से सक्रिय रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का राजनीतिक सफर अब पूरा होने को है, वहीं सेना ने नवाज शरीफ के रूप में पाकिस्तान की राजनीति में आखिरी बड़े नाम को भी हाशिये पर डालने की तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने नवाज को जल्द लंदन लौटने के आदेश दिए हैं।

नवाज के करीबी एक भरोसेमंद सूत्र का कहना है कि वे कथित रूप से खराब सेहत का हवाला देकर लंदन वापसी का अपना प्लान जाहिर करेंगे। बता दें यह नवाज का राजनीतिक फेयरवेल होने वाला है, जहां नवाज के लंदन लौटने से आर्मी देश के प्रमुख नेताओं पर अपनी पकड़ और मजबूत कर लेगी। नवाज मनशेरा सीट से हार गए थे, वहीं लाहौर से 50 हजार वोटों से पिछड़ रहे नवाज को बाद में 80 हजार से विजेता घोषित किया गया।

यानी नवाज शरीफ का जनाधार बेहद सिकुड़ गया है, ऐसे में उन्हें भी यह पता चल चुका है। हाईकोर्ट में लाहौर सीट पर नवाज की जीत के खिलाफ रिकाउंटिंग की अर्जी लगी है।आपको बता दें नवाज पहली बार 1990-1993 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे।

दूसरी बार वे 1997-1999 तक फिर PM बने। कुछ वक्त बाद ही उनका सेना से टकराव शुरू हो गया। अगले ही साल पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किया। 1999 में परवेज मुशर्रफ ने राष्ट्रपति बनने के लिए उनका तख्तापलट कर दिया।

Also Read : Israel-Hamas War : रमजान में खाना लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर की गयी एयरस्ट्राइक, 29 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.