पाकिस्तान की नेशनल असेंबली जल्द होगी भंग, पीएम शाहबाज शरीफ ने किया ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कल देर रात 9 अगस्त को नेशनल असेंबली को भंग करने का ऐलान कर दिया है। वहीं यह निर्णय गुरुवार रात संसद सदस्यों के सम्मान में हुए डिनर और नेताओं से मुलाकात के बाद आया।

इस दौरान शाहबाज ने मीटिंग में मौजूद लोगों से देश की राजनीतिक हालात गहन चर्चा की, साथ ही इस दौरान पीएम शाहबाज ने संसद सदस्यों और नेताओं से इनपुट मांगा और केयरटेकर पीएम और केयरटेकर सेटअप की व्यवस्था पर चर्चा की। आगे बोलते हुए शाहबाज ने कहा है कि वह विपक्ष के साथ चर्चा करने के बाद 3 दिन में केयरटेकर पीएम का नाम फाइनल करके राष्ट्रपति को सौंपेंगे।

बता दें 9 अगस्त को प्रधानमंत्री शाहबाज नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को एक औपचारिक सलाह भेजेंगे। वहीं संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार इसे प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रपति को 48 घंटों के भीतर सलाह पर हस्ताक्षर करना होगा। वहीं यदि किसी भी कारण से राष्ट्रपति सलाह पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं, तो विधानसभा अपने आप ही भंग हो जाएगी।

इसके साथ ही अगर राष्ट्रपति इस नाम पर सहमत नहीं होते हैं, तो पाकिस्तान चुनाव आयोग प्रस्तावित नामों में से केयरटेकर पीएम के लिए एक उम्मीदवार को चुनेगी।

Also Read: चीन में बारिश ने मचाई तबाही, भीषण बाढ़ से 21 लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.