UP: पीएचडी छात्रा समेत छह लोगों ने किया सुसाइड, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। नोएडा के थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने मंगलवार को बताया कि असम प्रांत के गुवाहाटी जिले की नीलाक्षी पाठक अपने पति आकाश के साथ सेक्टर 110 स्थित लोटस पनास सोसाइटी में रहती थी और दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही थी।

उन्होंने बताया कि बीती रात को नीलाक्षी ने अपने एक दोस्त से ऑनलाइन चैटिंग के दौरान कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है। तिवारी के अनुसार, दोस्त के पहुंचने से पहले, नीलाक्षी ने पंखे पर कपड़ा बांध कर फांसी लगा ली। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनके मुताबिक पांच अन्य लोगों ने भी आत्महत्या की है।

पिता की डांट से नाराज युवती ने किया सुसाइड

थाना प्रभारी ने बताया कि गेझा गांव में रहने वाली लवली खातून (15 वर्ष) ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किसी लड़के से बात करने को लेकर उसके पिता ने उसे डांटा था जिससे वह नाराज थी।

थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर गांव में रहने वाले सुरेश आर्य (25 वर्ष) ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर फांसी लगा ली। वह सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल में काम करता था।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाली कुमारी नेहा (20 वर्ष) ने बीती रात घर पर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 140 में रहने वाले अनिल कुमार (21 वर्ष) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर में रहने वाले राकेश (42 वर्ष) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

Also Read :-

Get real time updates directly on you device, subscribe now.