Rajasthan Royals IPL 2024: इस एक बल्लेबाज से घबरा रहीं सारी टीमें, अकेले मैच पलटने का रखता है माद्दा

Rajasthan Royals IPL 2024: आईपीएल के लिए सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिए हैं. बता दें कि राजस्थान का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यह मैच जयपुर में 24 मार्च को खेला जाएगा.

राजस्थान की टीम पिछले सीजन में एलिमिनेट हो गई थी. वह क्वालीफायर तक भी नहीं पहुंच पायी थी. लेकिन इस बार फाइनल की दावेदारी पेश करने के लिए तैयार है. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. वे इस बार भी टीम के लिए कमाल दिखा सकते हैं.

तुरुप के इक्के साबित होंगे यशस्वी जायसवाल

सलामी बल्लेबाज यशस्वी राजस्थान के लिए तुरुप के इक्के की तरह हैं. अगर उनका बल्ला चल गया, तो गेंदबाजों की दिक्कत बढ़ जाएगी. यशस्वी ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 625 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे.

बता दें कि यह यशस्वी के आईपीएल करियर का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा था. हालांकि अब वे और ज्यादा आक्रामक बैटिंग करने के लिए तैयार हैं.

यशस्वी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑल ऑल लिस्ट में पांचवें नंबर पर थे. वहीं सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर रहे थे. लेकिन यशस्वी राजस्थान के प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर रहे थे. उन्होंने 14 मैचों में 26 छक्के लगाए थे.

राजस्थान का इस सीजन में पहला मैच होमग्राउंड पर होगा. उसका मैच लखनऊ से है, जो कि जयपुर में खेला जाएगा. यशस्वी की इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. यशस्वी को जोस बटलर के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था. अहम बात यह है कि उन्होंने लगातार दो मैचों में दोहरा शतक जड़ा.

ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान.

Also Read: Shivam Dube IPL Stats: इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज से CSK को बड़ी उम्मीदें, पिछले सीजन में जड़े थे 35 छक्के

Get real time updates directly on you device, subscribe now.