राजनाथ सिंह का दावा, बोले- बहुमत के साथ मोदी ही बनेंगे 2024 में प्रधानमंत्री

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने शनिवार को दावा किया कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आये सिंह ने यहां सदर गुरुद्वारा चौराहे पर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया।

जब उनसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की चुनौतियों को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘आप आश्‍वस्‍त रहिए, देश की जनता का पूरा भरोसा हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी (नरेन्‍द्र मोदी) के प्रति है और 2024 के चुनाव में नरेन्‍द्र मोदी ही स्पष्ट बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। यह केवल मैं ही नहीं कह रहा हूं, बल्कि बहुत सारे राजनीतिक विश्लेषक भी इस सच्चाई को स्वीकार कर रहे हैं’।

उन्होंने कहा, ‘आज महर्षि वाल्मीकि की जयंती है। इस अवसर पर मैं अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (लखनऊ) में हूं। इसलिए मैंने फैसला किया कि कहीं न कहीं जाकर महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करूंगा और अपनी श्रद्धा प्रकट करुंगा। उसी निमित्त मैं यहां आया हुआ हूं’।

दुनिया में जहां भी भारतीय रहते हैं वहां होता है रामलीला का मंचन

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘सारा विश्व जानता है कि रामायण के रचयिता वाल्मीकि थे और राम के चरित्र का उन्होंने जो चित्रण किया है, उसी आधार पर आज भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के जिस किसी देश में भारतीय रहते हैं, रामलीला का मंचन होता है।’ राजनाथ ने कहा कि  ‘मेरा मानना है कि महर्षि वाल्मीकि के राम केवल राजा ही नहीं थे, बल्कि वह लोकनायक भी थे। वह संस्कार पुरुष थे, (वह) युग पुरुष थे, (वह) अवतार पुरुष थे और धर्म की प्रतिमूर्ति एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे’।

सिंह ने कहा कि ‘मैं महर्षि वाल्मीकि के प्रति हृदय से अपनी गहरी आस्था की अभिव्यक्ति करता हूं और वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं’।

Also Read : औरैया को 688 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- महिला पेंशन की राशि बढ़ाने की करेंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.