Bareilly में बनेगा रिंग रोड, इन गाँव वालों की लगने वाली है लॉटरी

अगर बरेली (Bareilly) के आसपास में आपकी भी जमीन है तो आपकी लाटरी लगने वाली है। क्योंकि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बरेली के चारों ओर रिंग रोड बनाने का फैसला किया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: अगर बरेली (Bareilly) के आसपास में आपकी भी जमीन है तो आपकी लॉटरी लगने वाली है। क्योंकि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बरेली के चारों ओर रिंग रोड बनाने का फैसला किया है। इसके लिए 32 गांवों की पहचान की गई है, जहां से 185 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। किसानों के लिए फायदे की बात यह है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा कीमत पर पैसे दिए जाएंगे।

एनएचएआई (national highway authority of india) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी पाठक ने बताया कि इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है।इंजीनियर्स की टीम इस पर काम कर रही है. भूमि अधिग्रहण की मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया को रफ्तार मिलेगी। बरेली में बनने वाले रिंग रोड (Ring road in Bareilly) के निर्माण पर 32 गांवों की 185 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव एनएचएआई की भूमि अधिग्रहण कमेटी के पास दिल्ली भेज दिया गया है। मंजूरी के बाद किसानों को सर्किल रेट से चार गुना कीमत देकर जमीन का बैनामा एनएचएआई अपने नाम कराएगा।

चौबारी मुस्तकिल से रजऊ परसपुर तक 13 किमी लंबा बाईपास बनना है। धंतिया से चौबारी मुस्तकिल तक 19.2 किमी लंबा दूसरा बाईपास बनेगा। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण जरूरी है। रिंग रोड बनने से बरेली शहर (Bareilly City) के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। यातायात को रफ्तार मिलेगी। अभियंताओं की टीम इस पर काम कर रही है। भूमि अधिग्रहण की मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया को रफ्तार मिलेगी।

Bareilly की इन गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण

  • धंतिया
  • परसाखेड़ा
  • रसूला चौधरी
  • बालकोठा
  • बादशाहनगर
  • सारनिया
  • रहपुरा जागीर
  • महेशपुरा अटरिया
  • रोहता मुस्तकिल
  • रोहता अहतमली
  • साहसिया हुसैनपुर अहतमली
  • साहसिया हुसैनपुर मुस्तकिल
  • सरायतल्फी मुस्तकिल
  • सरायतल्फी अहतमली
  • महगवां
  • बिरिया नरेंद्रपुर
  • इटावा सुखदेवपुर
  • बहतीदह जागीर
  • रौंधी मुस्तकिल
  • महेशपुर ठकुरान
  • बुखारा
  • चौबारी मुस्तकिल
  • बरीनगला
  • उमरसिया
  • लखौरा
  • दुबारी
  • पालपुर कमालपुर
  • धौरपुर ठकुरान
  • परतासपुर
  • सैदपुर लश्करीगंज
  • सुंदरपुर
  • रजऊ परसपुर

Also Read: पार्षद ने भाजपा नेत्री का आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल, प्राथमिकी दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.