LIC बना दुनिया का सबसे मजबूत Insurance Brand, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

LIC News : इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) विश्वस्तर पर सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड (Insurance Brand) के रूप में उभरी है. ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100, 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी का ब्रांड वैल्यू 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर पर स्थिर बना हुआ है.

इसके साथ ही ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 88.3 और संबद्ध एएए ब्रांड स्ट्रेंथ रेटिंग भी है. ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस के बयान के अनुसार, एलआईसी के बाद सूची में कैथे लाइफ इंश्योरेंस को दूसरे सबसे मजबूत ब्रांड है. कैथे लाइफ इंश्योरेंस का ब्रांड वैल्यू नौ प्रतिशत बढ़कर 4.9 अरब डॉलर हो गया है. इसके बाद एनआरएमए इंश्योरेंस है, जिसका ब्रांड वैल्यू 82 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब डॉलर हो गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, चीन के इंश्योरेंस ब्रांड ने वैश्विक रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा है. पिंग एन ब्रांड मूल्य में चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33.6 अरब डॉलर के साथ अग्रणी है. इसके बाद चाइना लाइफ इंश्योरेंस और सीपीआईसी क्रमशः तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं.

LIC ने 39,090 करोड़ का प्रीमियम क्लेक्शन किया हासिल

इसके अलावा, एलआईसी इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 39,090 करोड़ रुपये का उच्चतम पहले वर्ष का प्रीमियम क्लेक्शन (LIC Premium Payment) हासिल किया, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) ने क्रमशः 15,197 करोड़ रुपये और 10,970 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम क्लेक्शन हासिल कर निजी क्षेत्र का नेतृत्व किया.

 

Also Read : Union Bank ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया Special Credit Card Divaa, मिलेंगे ये खास फायदे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.