यूपी छात्रवृत्ति घोटाला: अधिकारियों तक पहुंची आंच, पूछताछ में हुए खुलासे की होगी जांच

Sandesh Wahak Digital Desk : अरबों के छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार हाईजिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के तीनों अभियुक्तों से ईडी की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। ईडी के पास उन सरकारी अफसरों की साठगांठ के साक्ष्य आये हैं। जिनके सहारे पूरे खेल को अंजाम दिया गया।

आज खत्म होगी अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड

जल्द ही समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के जिम्मेदार अफसरों पर भी ईडी का शिकंजा कसने की संभावना है। तीनों अभियुक्तों इजहार हुसैन जाफरी, अली अब्बास जाफरी व रवि प्रकाश गुप्ता की पांच दिनों की कस्टडी रिमांड की अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है। इस कारण ईडी सोमवार को तीनों को लखनऊ में विशेष न्यायाधीश सीबीआई की अदालत में पेश करेगी।

ईडी की पूछताछ में साठगांठ आई सामने

अभियुक्तों में से इजहार हुसैन जाफरी व अली अब्बास जाफरी लखनऊ के हाईजिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पदाधिकारी हैं जबकि रवि प्रकाश गुप्ता फिनो पेमेंट बैंक का कर्मचारी है। ईडी की जांच में पता चला कि हाईजिया ग्रुप ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड है। इस ग्रुप के जरिए अन्य संस्थानों ने फिनो पेमेंट बैंक के एजेंटों से संपर्क किया और लभगग 3000 फर्जी बैंक खाते खोलकर छात्रवृत्ति निकाली गई।

इस मामले में लगभग 200 करोड़ का घोटाला किए जाने की जानकारी मिल रही है। अब समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तत्कालीन अफसरों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ में कुछ अफसरों की जानकारी मिली है।

Also Read :- अतीक अहमद, अमृतपाल जैसे लोग देश के लिए कैंसर : आरएसएस नेता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.