सॉफ्टवेयर खरीद घोटाला मामला : कोर्ट ने इस शर्त पर दी NHM की एमडी अपर्णा को अग्रिम जमानत

Sandesh Wahak Digital Desk : आंध्र प्रदेश के अरबों के सॉफ्टवेयर खरीद घोटाले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक अपर्णा यू पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार फिलहाल टल गयी है।

एपी हाईकोर्ट ने इस घोटाले में अपर्णा को सशर्त अग्रिम जमानत देने का आदेश किया है लेकिन सीआईडी के बुलाये जाने पर एनएचएम एमडी अपर्णा यू को तत्काल पेश होकर जांच में सहयोग करना होगा।

बुलाये जाने पर आंध्र प्रदेश सीआईडी के सामने होना पड़ेगा पेश

प्रतिनियुक्ति पर आंध्र प्रदेश कौशल विकास मिशन में तैनाती के दौरान अपर्णा और नोएडा की कम्पनी में कार्यरत उनके पति जीबीएस भास्कर पर इस घोटाले का संगीन आरोप लगा था। भास्कर की गिरफ्तारी के बाद आंध्र प्रदेश सीआईडी की चार सदस्यीय टीम नोएडा स्थित आईएएस अपर्णा के फ्लैट पर पहुंची थी।

आंध्र प्रदेश में कौशल विकास परियोजना के लिए नोएडा की उसी कंपनी से सॉफ्टवेयर खरीदा गया था, जिसमें जीबीएस भास्कर कार्यरत थे। दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर सॉफ्टवेयर की कीमत कई गुना बढ़ा दी गई थी।

Also Read :- अतीक अहमद, अमृतपाल जैसे लोग देश के लिए कैंसर : आरएसएस नेता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.