मुरादाबाद दंगों को लेकर शिवपाल ने योगी सरकार पर साधा निशाना, ओवैसी से पूछा ये सवाल

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी विधानसभा में मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि मैने ये रिपोर्ट नहीं पढ़ी है, लेकिन सरकार की मंशा क्या है? सपा महासचिव ने कहा कि इससे पूर्व भी बीजेपी की सरकारें रही हैं, लेकिन उस वक्त ये रिपोर्ट पेश क्यों नहीं की गई।

इसके साथ ही शिवपाल यादव ने मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट को लेकर सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य और ओपी राजभर पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्‍होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को अच्‍छा आदमी बताते हुए कहा कि ‘मैं उनसे पूछ रहा हूं कि वो बीजेपी के खिलाफ सपा का साथ कब दे रहे हैं?’

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने मुरादाबाद दंगों की रिपोर्ट पेश की थी। 43 साल पहले हुए दंगे की रिपोर्ट को सीएम योगी ने न केवल मुरादाबाद के जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक से कहकर खोजवाया बल्कि इसे कैबिनेट की मंजूरी देते हुए रिपोर्ट के सभी तथ्यों को उजागर किया।

Also Read : यूपी के किसानों को मिलेगी सौगात, ऊर्जा मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.