Sreesanth Vs Gambhir : फिर से बुरे फंसे श्रीसंत, गौतम गंभीर पर आरोप पर मिला नोटिस

Sreesanth Vs Gambhir : क्रिकेट की दुनिया में इस समय भारत के दो वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटरों का विवाद छाया हुआ है, यह हैं गौतम गंभीर और एस श्रीसंत। वहीं दोनों ही खिलाड़ी 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे, यह दोनों खिलाड़ी इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं और इसी लीग में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दोनों की जमकर लड़ाई हो गई थी।

इसके बाद श्रीसंत ने कुछ ऐसा कह दिया था जिससे अब वह परेशानी में फंस गए हैं, उन्हें इसके लिए नोटिस मिला है। बता दें गंभीर इस लीग में इंडिया कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं, श्रीसंत गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं।

इन दोनों टीमों का जब मैच हुआ था तब गंभीर ने श्रीसंत की गेंदों की धुनाई की थी और फिर दोनों के बीच बहस हो गई थी, वहीं मैच के बाद श्रीसंत ने बताया था कि गंभीर ने उन्हें फिक्सर कहा था जिससे वह गुस्सा हो गए थे।

मैच के बाद श्रीसंत ने एक वीडियो जारी किया था और बताया था कि गंभीर ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया और उनकी बेइज्जती की, जिसके बाद श्रीसंत ने एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने बताया था कि गंभीर ने उन्हें फिक्सर कहा है। वहीं इस मामले में अब लीग के कमिश्नर ने दखलअंदाजी की है और श्रीसंत को कानूनी नोटिस भेजा है, नोटिस में बताया गया है कि श्रीसंत ने लीग में खेलने के दौरान अपने कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन किया है।

Also Read : लड़ाई के बाद श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर लगाया गंभीर आरोप, लाइव आकर बताई पूरी घटना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.