SRH vs MI: ‘हिटमैन’ को मिलेगी टीम की कमान? हार के बाद रोहित से बात करते दिखे आकाश अंबानी

SRH vs MI: बीते बुधवार यानी 28 मार्च को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हरा दिया. इस मैच के दौरान हैदराबाद ने इतिहास रचते हुए आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.

बता दें कि मुंबई की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही थी. टीम की इस हार के बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. मैच के बाद आकाश अंबानी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करते नजर आए. रोहित और आकाश की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए बड़ा फैसला लेते हुए रोहित को कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह पांड्या को कमान सौंपी गई थी. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ पांड्या की कप्तानी बेहद खराब रही. उनकी कप्तानी पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सवाल उठाए हैं. मैच के बाद आकाश और रोहित के बीच बातचीत हुई. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है और अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा को एकबार फिर से कप्तानी मिल सकती है.

277 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया

हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज था. लेकिन अब हैदराबाद के नाम हो गया है. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 80 रन बनाए. उन्होंने 34 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके लगाए. जबकि अभिषेक शर्मा ने 63 रन और ट्रेविस हेड ने 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

मुंबई ने हैदराबाद के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन बना सकी. MI के लिए तिलक वर्मा ने 64 रनों की पारी खेली. अगर मुंबई के गेंदबाजों पर नजर डालें तो पीयूष चावला सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट लिया. शम्स मुलानी ने 2 ओवरों में 33 रन लुटाए. जबकि मफाका ने 4 ओवरों में 66 रन दिए.

Also Read: IPL 2024: पांड्या की कप्तानी पर भड़के युसूफ पठान, कहा- बुमराह को क्यों…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.