ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप आज होगी रवाना, राजनाथ सिंह और सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के संकल्प को नई ऊर्जा देते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से तैयार की गई ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह दिन उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली का निर्माण करने वाली ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइलों की पहली खेप तैयार की है। यह अत्याधुनिक इकाई 11 मई को उद्घाटन के बाद पूरी तरह से संचालन में आई थी।

राजस्व और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

यह परियोजना उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारे का पहला ऐसा प्रतिष्ठान है, जहां मिसाइल प्रणाली के निर्माण से लेकर अंतिम परीक्षण तक की पूरी प्रक्रिया देश में ही की जाती है।

राजस्व लाभ: कार्यक्रम के दौरान, महानिदेशक (ब्रह्मोस) डॉ. जयतीर्थ आर जोशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चेक और जीएसटी बिल सौंपेंगे, जिससे राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होगा।

रोजगार: ब्रह्मोस मिसाइलों के उत्पादन से उत्तर प्रदेश में उच्च कौशल वाले युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखा

आज होने वाले समारोह के दौरान रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री मिसाइल की बूस्टर डॉकिंग प्रक्रिया का भी निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में ब्रह्मोस सिम्युलेटर उपकरणों का प्रस्तुतीकरण और पौधरोपण सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे। यह परियोजना न सिर्फ सामरिक (Strategic) दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि प्रदेश में निवेश और तकनीकी नवाचार के नए अवसर भी सृजित कर रही है।

Also Read : मिर्ज़ापुर में असलहा तस्करी गैंग का भंडाफोड़, सरगना सहित छह गिरफ्तार, पांच पिस्टल बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.