UP: LPG गैस टैंकर में लगी आग, चारों तरफ फैली लपटें, अयोध्या में हुआ हादसा

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर अयोध्या से है, जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर रविवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार मथुरा से नेपाल जा रहा टैंकर एमएच 46-एच 5057 रविवार की सुबह करीब 4 बजे अयोध्या जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए रौजागांव ओवरब्रिज के समीप पहुंचा।

वहीं टैंकर के इंजन में अचानक आग लग गई जिसकी भनक ड्राइवर को लगते ही उसने टैंकर को ओवरब्रिज पर रोककर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पानी के अभाव में आग नहीं बुझ सकी और लपटें तेज हो गई। इसके बाद ड्राइवर ने मामले की सूचना पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को दी।

जब तक पुलिस व फायर ब्रिग्रेडकर्मी मौके पर पहुंचते उससे पहले टैंकर का डीजल टैंक फट गया जिससे आग और भड़क गई। इसके बाद पूरा टैंकर आग की गिरफ्त में आकर धू-धू कर जलने लगा। कोटवा माझा मियां थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली निवासी टैंकर चालक अहान ने बताया कि एलपीजी गैस टैंकर लेकर मथुरा से नेपाल जा रहा था। सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया आग पर काबू पा लिया गया है।

Also Read: डिफेंस व इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की एनवॉयरमेंट मॉनिटरिंग कराएगी योगी सरकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.