UP News : सरकारी बसों का किराया घटा, योगी सरकार ने आम लोगों को दिया तोहफा

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बढती हुई सर्दियों देखते हुए बड़ा फैसला लिया, जहां इस फैसले से यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है। वहीं सरकार ने शीतकाल में बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए यूपी सरकार ने किराए में कमी करने का निर्णय लिया है, जहां शरद ऋतु में लोड फैक्टर में संभावित गिरावट व वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने के कारण परिवहन निगम को किराए में कमी के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही लोगों को भी शीतकाल में कम खर्च में ठंड से बचाव के साथ यात्रा का लाभ मिलेगा।

आगे उन्होंने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी, वातानुकूलित 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपए, 2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपए प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपए, एवम वॉल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपए प्रति किलोमीटर होगा। वहीं इसके पहले योगी सरकार ने शनिवार 25 नवंबर को प्रदेश के सभी स्लॉटर हाउस और मांस बेचने वाली सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। इस बाबत सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 25 नवंबर को प्रदेश में मांस बेचने वाली सभी दुकाने बंद रहेंगी।

Also Read : Noida News : कार में आग लगने से 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत, हादसे की वजह पता नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.