UP Politics : मैं सपा विधायक नहीं, अखिलेश मुझसे इस्तीफा मांग लें- पल्लवी पटेल

UP Politics : यूपी में सपा से गठबंधन टूटने के बाद पहली बार अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने कहा कि मैं सपा से विधायक नहीं हूं। अपना दल गठबंधन की विधायक हूं। अखिलेश यादव को पूरा अधिकार है, वह मुझसे इस्तीफा मांग लें। अगर NDA से ऑफर मिलता है, तो गठबंधन पर विचार करूंगी।

वहीं पल्लवी ने I.N.D.I. गठबंधन पर सवाल भी उठाया। इसके साथ ही लखनऊ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही बताए कि हम I.N.D.I अलायंस का हिस्सा हैं या नहीं। यह सपा की जिम्मेदारी है कि यूपी में गठबंधन के दलों की सीटें तय हों। कांग्रेस की 17 सीट तय हो गई, लेकिन हमारी तय नहीं हुई। ये ठीक नहीं..।

वहीं पल्लवी ने सिंबल पर चली खींचतान को लेकर कहा विधानसभा चुनाव 2022 में सिराथू में हमने सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। मगर हमारी पार्टी का खुद का सिंबल है, हम लोकसभा चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेंगे। हम जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थे। वह सीटें कांग्रेस को दी गईं। इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि हमें I.N.D.I गठबंधन की हर बैठक में बुलाया जा रहा था।

मुझे इसकी शिकायत नहीं। अब हम पूरी मजबूती से फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश जो कुछ कह रहे हैं, हम उसका स्वागत करते हैं। सपा को अधिकार है कि वह मुझसे इस्तीफा मांग लें। हमारी शुभकामनाएं अखिलेश के साथ हैं। उन्हें हमसे जो उम्मीद है, हम उसको पूरा करेंगे।

Also Read : Loksabha Election 2024 : आजम खान से जेल में मिलेंगे अखिलेश यादव, सामने आ रही यह वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.