Loksabha Election 2024 : आजम खान से जेल में मिलेंगे अखिलेश यादव, सामने आ रही यह वजह

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के रामपुर और मुरादाबाद में पहले राउंड में ही मतदान है, जहां नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च है। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दोनों सीटें जीत ली थीं, जहां अखिलेश यादव सातवें चरण के चुनाव वाली सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुके हैं लेकिन मुरादाबाद और रामपुर का टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे आजम खान जेल में हैं, जहां उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम भी जेल में हैं। फातिमा समाजवादी पार्टी से सांसद और अब्दुल्ला विधायक रह चुके हैं, जहां आजम समेत तीनों नेताओं को सजा हो चुकी है, वह अब वे चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

समाजवादी पार्टी में आजम खान की हैसियत हमेशा नंबर दो के नेता की रही है, चाहे मुलायम सिंह यादव का जमाना रहा हो या फिर अब अखिलेश यादव के समय में। यह पहला मौका होगा जब आजम खान के बिना ही समाजवादी पार्टी को चुनाव में उतरना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सीतापुर पहुंच रहे हैं, जहां आजम खान जेल में बंद हैं।

अखिलेश यादव अपने साथ मुरादाबाद के सांसद एस टी हसन को भी ले जा रहे हैं, आजम खान से मिलकर अखिलेश यादव पॉलिटिकल मैसेज देना चाहते हैं। वह ये बताना चाहते हैं कि आजम खान के इलाके में उनसे पूछकर ही टिकट दिए जा रहे हैं इसलिए समाजवादी पार्टी ने अब तक रामपुर, बरेली और मुरादाबाद का टिकट तय नहीं किया है।

यूपी के मुसलमानों को अखिलेश यादव ये दिखाना चाहते हैं कि आजम खान की सहमति से ही पार्टी में फैसले लिए जाते हैं, जहां आजम के कहने पर ही अखिलेश ने कपिल सिब्बल को राज्यसभा का सांसद बनाया था। वह भी निर्दलीय हैं, इसके बावजूद आजम खान के समर्थक बार-बार ये माहौल बनाते रहे हैं कि उनके नेता नाराज है।

Also Read : Loksabha Election 2024 : नगीना सीट से चंद्रशेखर नहीं भर पाए नामांकन, बोले- डर है सरकार पर्चा न कैंसिल करा दे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.