Vistara Fare Hike : कंपनी ने एयरफेयर में किया 25% तक का इजाफा, इस वजह से बढ़ा किराया

Vistara News : टाटा ग्रुप की एयरलाइन विस्तारा की ओर से उड़ानों में कटौती और मजबूत एयर ट्रेवल मांग होने के कारण विमान किरायों में 20 से 25 तक की बढ़ोतरी हो गई है।

बता दें गर्मियों के सीजन में भारत में छुट्टियां शुरू हो जाती है और बड़ी संख्या में पर्यटक देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाते हैं, जहां ऐसे में एक बड़ी एयरलाइन की ओर से उड़ानों में कटौती का असर सीधे तौर पर किरायों पर देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर भारत का विमान उद्योग पहले से ही कम उड़ानों और ज्यादा मांग के दौर से गुजर रहा है।

इन रूट्स पर बढ़ा किराया | Vistara Fare Hike 

जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से लेकर सात अप्रैल तक के किराए में एक मार्च से लेकर सात मार्च की तुलना में 39 प्रतिशत की बढ़त हुई थी, जहां इस अवधि के दौरान दिल्ली से बेंगलुरु के किराए में 39 प्रतिशत और दिल्ली से श्रीनगर के किराए में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं इसके अलावा दिल्ली-मुंबई मार्ग पर किराए में 12 प्रतिशत, मुंबई दिल्ली उड़ान के किराए में करीब 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

आगे इन उड़ानों में भी वृद्धि संभव

बता दें घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए में वृद्धि होगी, वहीं विस्तारा (Vistara) की ओर से उड़ानों को 10 प्रतिशत कम किए जाने के कारण दिल्ली-गोवा, दिल्ली-कोच्चि, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-श्रीनगर जैसे मार्गों पर किराए में औसत 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हवाई किरायों में बढ़ोतरी की एक वजह गर्मियों के सीजन में मांग बढ़ने के साथ-साथ लागत में भी इजाफा होना है।

Also Read :

Paytm News : UPI में 9 फीसदी गिरा मार्केट शेयर, 4 सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा 

Swiggy News : कंपनी ने शुरू की पानी में फूड डिलीवरी सर्विस, सबसे पहले यहां होगी शुरू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.