Paytm News : UPI में 9 फीसदी गिरा मार्केट शेयर, 4 सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

Paytm UPI Share News : बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा Paytm Payment Bank पर लिए गए एक्शन का असर अब साफ तौर पर पेटीएम के कारोबार पर दिखने लगा है. हाल में आए आंकड़ों से पता चला है कि यूपीआई की मार्केट में पेटीएम का शेयर गिर गया है। यानी कि लोग यूपीआई ट्रांसैक्शन के लिए पेटीएम को पहले जितना इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

After Paytm Payments Bank operations ban, Paytm's UPI market share drops to  9%: Report - BusinessToday

भारतीय नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार, फिनटेक में एक जमाने में अग्रणी में से एक आने वाली पेटीएम ऐप की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) की UPI बाजार हिस्सेदारी गिर गई है। ये हिस्सेदारी मार्च महीने में गिरकर नौ प्रतिशत हो गई, जो कि पिछले चार सालों में इसका सबसे निचला स्तर है।

वहीं फरवरी महीने में जब पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर रिजर्व बैंक ने कड़े प्रतिबंध लगाए थे उस महीने में ही इसकी बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने की तुलना में घटकर 11 प्रतिशत रह गई थी। बता दें, एनपीसीआई अप्रैल 2020 से यूपीआई ऐप्स लेनदेन की मात्रा और मूल्य शेयर कर रहा है। तब से लेकर अब तक ये पेटीएम की सबसे कम बाजार हिस्सेदारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.