Wagh Bakri Tea Owner Death: कुत्तों के हमले से घायल हुए पराग देसाई, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत

Wagh Bakri Tea Owner Death: वाघ बकरी चाय (Wagh Bakri Tea) समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई (Parag Desai) का सोमवार (23 अक्टूबर) को निधन हो गया है. वो 49 साल के थे. इस बात की जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. पिछले सप्ताह कुत्तों के हमले से गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) हुआ था. बीते रविवार को हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अक्टूबर को मॉर्निंग वॉक पर निकले पराग देसाई पर उनके घर के बाहर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया था. खुद को डॉग अटैक से बचाने में वह अपने आवास के पास फिसलकर गिर गए थे. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था. उनका इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा था.

कंपनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि गहरे दुख के साथ, हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं. बता दें कि पराग वाघ बकरी टी ग्रुप के बोर्ड के दो कार्यकारी निदेशकों में से एक थे और ग्रुप की सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का नेतृत्व कर रहे थे. इसके साथ ही वो एक टी टेस्टिंग एक्सपर्ट भी थे.

 

Also Read: Cars Discount in Festive Season: इन 5 हैचबैक कारों पर मिल रही है जबरदस्त छूट, जानिए सब कुछ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.